गहलोत ने अम्बेडकर जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी

( 15612 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Apr, 18 06:04

जयपुर, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्री अशोक गहलोत ने डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
श्री गहलोत ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि भारत-रत्न बाबा साहेब डा. अम्बेडकर ऐसे महापुरूष थे जिन्होंने दलितों के उत्थान के लिए शिक्षित बनो आगे बढ़ो और संघर्ष करो जैसे विचार देकर प्रभावी जन-जागरण किया। उन्होंने भारतीय संविधान की संरचना में उल्लेखनीय योगदान देते हुए दलितांे व कमजोर वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाने की दिशा में ठोस उपाय किये।
श्री गहलोत ने कहा कि बाबा साहेब की जयंती के इस पावन अवसर पर हम उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लें और आपसी सद्भाव, शांति और एकजुटता के साथ देश एवं प्रदेश के विकास में अपना योगदान करें।
-----
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.