बैडमिंटन:सिंधु, सायना व श्रीकांत प्री-क्वार्टर फाइनल में

( 9207 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Apr, 18 08:04

गोल्ड कोस्ट फिर से फिटनेस हासिल करने वाली पीवी सिंधु की अगुआई में भारतीय बैड¨मटन खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स की एकल स्पर्धा में अपने अभियान का शानदार आगाज करते हुए बुधवार को यहां एकतरफा जीत के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। टखने की चोट के कारण टीम स्पर्धा में भारत के स्वर्ण पदक जीतने के अभियान में नहीं खेलने वाली सिंधु ने फिजी की आंद्रा वाइटसाइड को केवल 18 मिनट में 21-6, 21-3 से शिकस्त दी। ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु ने कहा, ‘‘आज का मैच काफी आसान था। उम्मीद है कि आगे भी ऐसा होगा। मैं अब पूरी तरह फिट हूं और इसलिए यह रोमांचक है।’टीम स्पर्धा में सभी मैच खेलने वाली सायना नेहवाल ने भी दक्षिण अफ्रीका की एलिस डिविलियर्स को 21-3, 21-1 से हराने में केवल 18 मिनट का समय लिया। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पर मैच के दौरान किसी भी समय थकान हावी नहीं दिखी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं केवल अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करके टूर्नामेंट का पूरा लुत्फ उठाना चाहती हूं। मेरे लिए अच्छी बात यह है कि मैं इस कोर्ट पर पहले से खेल रही हूं। जब आप किसी स्थान पर एक या दो सप्ताह से खेल रहे होते हो तो परिस्थितियों से वाकिफ हो जाते हो।’ रित्विका गादे ने भी केवल 18 मिनट में घाना की ग्रेस अतिपाका को 21-5 21-7 से हराया। पुरु ष एकल में किदाम्बी श्रीकांत ने मारीशस के आतिश लुबाह को 21-13, 21-10 से पराजित किया जबकि एचएस प्रणय ने मारीशस के ही क्रिस्टोफर ज्यां पॉल को आधे घंटे तक चले मैच में 21-14, 21-6 से हराया। श्रीकांत ने कहा, ‘‘यह अच्छा मैच था और व्यक्तिगत स्पर्धा की अच्छी शुरुआत रही। मैं वास्तव में अपने प्रदर्शन से खुश हूं और इसे आगे भी जारी रखना चाहता हूं।’

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.