6डी की काउन्सलिंग कराने से शैक्षिक व्यवस्था गडबडा जायेगी........गुर्जर

( 20369 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Apr, 18 08:04

उदयपुर- राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली 6डी काउन्सलिंग बीच शैक्षिक सत्र् व 5 बोर्ड परीक्षा तथा आगामी प्रवेषोत्सव को देखते हुए संगठन ने षिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि प्रस्तावित 6डी काउन्सलिंग (पंचायत राज से माध्यमिक षिक्षा में लेना) अभी नही कराने की मांग की है। जिलाध्यक्ष लच्छीराम गुर्जर व उपाध्यक्ष आनन्द त्रिवेद्वी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रवेषात्सव अभियान सरकार की मंषानुसार संचालित हो सके, इस हेतु इसी मध्यनजर अभी यह काउन्सलिंग नही करावें। क्योंकि कई विद्यालय एक षिक्षक के भरोसे व कई विद्यालयों में कम षिक्षक है, वहां व्यवस्था गडबडा जायेगी। श्री गुर्जर ने राज्य सरकार से मांग की है कि 6डी काउन्सलिंग से पहले उन विद्यालयों में विद्यालय संचालन हेतु पर्याप्त षिक्षक उपलब्ध कराए जाने चाहिए जिससे गुणवक्ता पूर्ण षिक्षा की प्रदान की जा सकें।
इस अवसर पर उपेन्द्र मीणा, आनन्द त्रिवेदी, कन्हैयालाल, हिरालाल मीणा, जगदीष, महेन्द्र, दिलषेर मोहम्मद, फारूख मोहम्मद, नारायण मीणा, किषनलाल खटीक, विजय श्रीमाली, दिनेष शर्मा, लक्ष्मण मीणा, नीलिमा रावल सहित कई षिक्षक मौजूद रहे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.