कंसर्ट के बाद स्वदेश लौटे द. कोरियाई संगीतकार

( 16313 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Apr, 18 10:04

उत्तर और दक्षिण कोरिया के संगीतकारों ने हजारों दर्शकों की मौजूदगी में भावविभोर करने वाले माहौल में आयोजित कंसर्ट मेंभरे गले से एक- दूसरे से हाथ मिलायाऔर गीत गाए जबकि दर्शकों ने खड़े हो कर तालियों की गड़गड़ाहट से उनका अभिवादन किया। प्योंगयांग में इस सप्ताह हुए दो कंसर्ट के बाद दक्षिण कोरिया के पॉप स्टार आज स्वदेश लौट आए। यह अपनी तरह का पहला कार्यक्रम था जिसमें उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन शामिल हुए। उन्होंने कहा कि वे पड़ोसी देश की प्रस्तुति से बेहद प्रभावित हुए।

दक्षिण कोरियाई संगीतकारों की यात्रा ऐसे समय में हुई जब इस महीने होने वाले ऐतिहासिक अंतर-कोरियाई सम्मेलन के मद्देनजर दोनों देशों के बीच तनाव कम हो रहा है। प्योंगयांग में 12,000 दर्शकों से खचाखच भरे एक स्टेडियम में एक दूसरे कंसर्ट में उत्तर कोरिया के ऑर्केस्ट्रा ने दक्षिण कोरिया के‘ के- पॉप’ कलाकारों के साथ प्रस्तुति दी। पहले कंसर्ट में अपनी पत्नी के साथ पहुंचकर सभी को चौंकाने वाले किम मंगलवार कंसर्ट में शामिल नहीं हुए।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.