फोर्टिस जेके हॉस्पिटल निःषुल्क चिकित्सा षिविर

( 30527 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Mar, 18 08:03


उदयपुर । फोर्टिस जेके हॉस्पिटल एवं श्री अग्रवाल जैन पंचायत के सयुक्त तत्वावधान में महावीर जयंति के उपलक्ष में निःषुल्क जांच व परामर्ष षिविर रविवार, ०१ अप्रेल २०१८ को श्री जैन अग्रवाल बाल मंदिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कुल, धानमण्डी में लगाया जायेगा। षिविर में बीएमडी, षुगर, बीपी, बीएमआई इत्यादि जांचे एवं परामर्ष निःषुल्क की जायगी। षिविर का समय १०.०० से दोपहर २.०० बजे तक रहेगा।
षिविर फोर्टिस जेके हॉस्पिटल के ह्रदय रोग विषेशज्ञ डॉ. दीपक आमेटा, मस्तिश्क रोग विषेशज्ञ डॉ. विनीत बांगा, हड्डी एवं जोड रोग विषेशज्ञ डॉ आषिश सिंघल, डॉ विनू एम जॉर्ज, चर्म रोग विषेशज्ञ डॉ. स्वाति त्रिपाठी, षिषु रोग विषेशज्ञ डॉ. गौरव आमेटा, जनरल सर्जरी विभाग के डॉ. अभिलेख त्रिपाठी एवं मेडिकल काउंसलर डॉ प्रियका अग्रवाल सेवाएं देगें।
फोर्टिस जेके हॉस्पिटल द्वारा समाज के विभिन्न वर्गो के साथ जुडकर सामाजिक सरोकार के तहत निःषुल्क सेवाएं चिकित्सा सेवाऐं प्रदान की जा रही है। षिविर में पंजीकृत अन्य सभी जांचों पर २० प्रतिषत सर्जरी एवं अन्य प्रक्रियाओं पर १० प्रतिषत छूट दी जायेगी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.