विक्रम संवत २०७५ कलेण्डर का विमोचन

( 7774 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Mar, 18 12:03

विक्रम संवत २०७५ कलेण्डर का विमोचन इस वर्श अत्यधिक गर्मी,कहीं-कहीं अतिवृ श्टि व कहीं-कहीं अनावृश्टि के आसारःकुमावत
उदयपुर। लक्ष्मी पब्लिसिटी द्वारा प्रकाषित विक्रम संवत २०७५ कलेण्डर का आज आलोक स्कूल स्थित श्रीराम मन्दिर में विमोचन किया गया। कलेण्डर का विमोचन नव वर्श समारोह समिति के राश्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमावत,डायनेमिक सिक्योरिटी की प्रबन्ध निदेषक मंजीत बसंल,केसीसीआई के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, मार्बल एसोसिएषन के अध्यक्ष रोबिन सिंह, गाईड एसोसिएषन के राजेन्द्रसिंह ने किया
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. प्रदीप कुमावत ने कहा कि षिवश्रृचंाला का ५ वं संवत् है। जिसका विरोधकृत संवत है। इस वर्श अत्यधिक गर्मी,कहीं-कहीं अतिवृ श्टि व कहीं-कहीं अनावृश्टि होगी। डॉ. कुमावत ने बताया कि इस वर्श देष में अनेक स्थानों पर असमााजिक तत्वों का सफया होगा। उदयपुर से ३५ वर्श पूर्व जो चैत्र प्रतिपदा एकम को जो नववर्श समारोह मनाने की अलख जगायी गयी वह अब फलीभूति होती दिखायी दे रही है जिसका श्रेय अखिल भारतीय नव वर्श समारोह समिति एवं आलोक स्कूल को जाता है।
समारोह में जिनेन्द्र षास्त्री,डिजी स्केल के कल्पेष मकवाना,कैलाष मीणा, विधि डूंगरपुरिया सहित अनेक अतिथि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे। प्रारम्भ में अंतिथियों का स्वागत करते हुए लक्ष्मी पब्लिसिटी के विकास जोषी ने कहा कि लक्ष्मी पब्लिसिटी द्वारा पहली बार विक्रम संवत पर कलेण्डर का प्रकाषन किया गया है जिसे आगे निरन्तर जारी रखा जायेगा। इस अवसर पर चेतन आमेटा सहित अन्य लोगों का उपरना ओढाकर सम्मान किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.