वषीर्तप व एकासन के 50 से अधिक पारणे अक्षय तृतीया 18 अप्रेल को

( 13540 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Mar, 18 20:03


उदयपुर। श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक महासंघ उदयपुर के तत्वावधान में आचार्य सम्राट ध्यानयोग डॉ.शिवमुनि म.सा.,प्रमुख मंत्री ८ारीष मुनि म.सा. व सह मंत्री शुभम मुनि म.सा आदि ठाणा-8 के सानिध्य आगामी 18 अप्रेल अक्षय तृतीया को चित्र्कूटनगर स्थित रसिकलाल एम. धारीवाल पब्लिक स्कूल में वषीर्तप एवं एकासन के 50 से अधिक पारणे होंगे।
महासंध अध्यक्ष ओंकारसिंह सिरोया ने बताया कि आचार्यश्री का यह 33 वां वषीर्तप है और उनके साथ ही ८ारीष मुनि म.सा. व शुभम मुनि के वषीर्तप तथा अन्य 5 मुनिराज के एकासने सहित अन्य श्रावक-श्राविकाओं के वषीर्तप के पारणे होंगे। राज्य सरकार द्वारा आचार्य श्री को आगामी दिसम्बर 2018 तक राजकीय अतिथि घोषत किया गया है। उन्होंने बताया कि आचार्यश्री इनदिनों रसिकलाल धारीवाल स्कूल में बिराजकर प्रति रविवार प्रातः साढे दस बजे से मंगलपाठ कर रहे है। जिसका लाभ शहर एवं आस-पास के इलाकों से आने वाले श्रावक-श्राविका लाभ उठा रहे है।
सिरोया ने बताया कि गत 30 दिसम्बर से प्रारम्भ हुआ आचार्यश्री का शीतकालीन ज्ञान साधना तप आगामी 30 अप्रेल को सम्पन्न होगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.