लेकसिटी के शातिरों का कमाल

( 7541 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Mar, 18 17:03

फिडे ट्रेनर्स सेमिनार, मोहाली

लेकसिटी के शातिरों का कमाल अखिल भारतीय शतरंज महासंघ की मेजबानी में फिडे ट्रेनर कमीशन के तत्वावधान में सम्पन्न फिडे ट्रेनर सेमिनार मोहाली में सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि इस फिडे ट्रेनर्स सेमिनार जो मोहाली मे सम्पन्न हुआ जिसके अन्तर्गत चेस इन लेकसिटी के गोकुल जी. पिल्लेई, मोनिका साहु, पारूल राठोड, गायत्री कटारिया व चित्तोडगढ के कमलेश चौधरी ने सफलता हासिल करते हुए नेशनल इस्ट्रक्टर का टाइटल हासिल किया।
अनुभव व वहा हुई परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर सफलता हासिल की। सेमिनार मे विश्व शतरंज महासंघ द्वारा नियुक्त ग्रेण्ड मास्टर आर.बी. रमेश व अन्तराष्ट्रिय मास्टर व फिडे सिनियर ट्रेनर विशाल सरीन द्वारा ३ दिवसीय यह सेमिनार मे १८ घंटों की थ्योरी, प्रेक्टीकल व टेक्नीकल कक्षाऍं ली गई जिसमें एक प्रशिक्षक को अपने खिलाडयों को दी जाने वाली कॉचिंग की बारिकियों से रूबरू कराया गया। और उन्हें ट्रेनर कॉमन मिस्टेक, मिडल गेम एण्ड गेम थ्योरी, द रोल ऑफ क्लासिक, र्वकिंग विथ क्लासिक गेम, टेक्नीक ऑफ एनालाइसेस, चेस इन्सटुटेशन, प्रिन्सीप्लस ऑफ ऑपनिंग गेम, द डबल पॉन, द बेकवर्ड पॉन, द पास पॉन, द एक्सचेंज सेक्रीफाइस, द गोल्डन रूल्स ऑफ एण्ड गेम, पॉन, क्युईन, रूक, बीशप एण्डींग सहित करीब ४५ विषयों की कक्षाऍ का आयोजन हुआ
इससे पूर्व राजस्थान मे यह सफलता लेकसिटी के राजेन्द्र तेली फिडे इस्ट्रक्टर व विकास साहु नेशनल इस्ट्रक्टर , जोधपुर के मो. आरिफ को भी फिडे इस्ट्रक्टर है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.