प्रधानमंत्री आवास वरीयता सूची बनाने विशेष ग्राम सभा हुई

( 8855 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Mar, 18 13:03

धरियावद पंचायत की विशेष ग्राम सभा रावला बाग स्थित अटल सेवा केंद्र परिसर में सरपंच नाथीदेवी मीणा की अध्यक्षता में हुई। इसके तहत प्रधानमंत्री आवास की स्थायी वरीयता सूची में अतिरिक्त पात्र लाभार्थी की पहचान कर सम्मिलित करने के लिए 400 आवेदन प्राप्त किए। साथ ही पंचायत क्षेत्र के अधीनस्थ विकास कार्यों को लेकर प्रस्ताव लिए गए। ग्राम सेवक धीरजमल सालवी ने बताया कि ग्रामसभा अधीनस्थ आवेदकों के पट्टे अभियान के तहत शीघ्र बनाए जाएंगे, जिससे उनको समय पर लाभ मिल सके। ग्रामसभा मेें आवास के तहत किए गए आवेदन को पंचायत समिति भेजकर पात्र व्यक्तियों की जांच कर नाम जोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उपसरपंच जसवंतसिंह कोठारी, पूर्व सरपंच केबी मीणा, ग्राम सेवक दिलीप पटेल, वार्डपंच अनिल वक्तावत, दिव्या सोनी, पुरुषोत्तम सोनी, रमेश कोठारी, ग्राम पंचायत सहायक भूपेंद्र दमामी, ज्योति टेलर सहित ग्रामीण घनश्याम शर्मा, सूरजमल कीर, तुलसीराम कीर आदि मौजूद थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.