प्रवासी उद्योगपतियों ने गौ शाला का भ्रमण किया

( 7225 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Mar, 18 11:03

प्रवासी उद्योगपतियों ने गौ शाला का भ्रमण किया
बाडमेर। अहमदाबाद,सूरत, बडौदा एवं गुजरात के अन्य शहरों के प्रवासी उद्योगपतियों एवं समाज सेवियों का एक दल सोमवार को स्थानीय श्री गोपाल गौशाला बाडमेर में भ्रमण के लिए पहुंचा। इस दल ने गौ शाला की व्यवस्थाएं सराही।
श्री गोपाल गौशाला के अध्यक्ष शंकरलाल पडाईया ने बताया कि भ्रमण दल ने गौशाला परिसर एवं गौशाला के द्वितीय परिसर में निर्माणाधीन कार्यों का भी अवलोकन कराया, साथ ही उन्होंने गौशाला से संबंधित अन्य योजनाओं से उन्हें अवगत कराया। दल ने दोनों गौशालाओं का अवलोकन कर संख्या गौवंश, उनमें संरक्षण, साफ-सफाई, चिकित्सा सुविधा, पेयजल, चारा आदि व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता जाहिर की। भ्रमण दल के सदस्यों ने गौशाला परिसर में स्थापित गौ तुला दान के माध्यम से गौ वंश के लिए गुड, बाजरी, हरा चारा, ग्वार चूरी आदि सामग्री गौ माता के वजन के समतुल्य गौशाला में प्रस्तुत की एवं भविष्य में भी हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अध्यक्ष शंकरलाल पडाईया, उपाध्यक्ष अर्जुन जे. सचिव हिम्मताराम चौधरी, मघराज कंसारा, पुरूषोतम खत्री, ताराचंद जाटोल, विशनाराम बाकोलिया, सोहनलाल सिंघवी आदि सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.