28 रेलवे स्टेशन पर वात्सल्य कक्ष की सुविधा ।

( 20988 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Mar, 18 10:03

28 रेलवे स्टेशन पर  वात्सल्य कक्ष की सुविधा । जोधपुर मंड़ल के 28 रेलवे स्टेशनों पर नवजात व छोटे शिशुओं की माताओं को सहुलियत देने के लिये वात्सल्य कक्ष (शिशु आहार कक्ष) की सुविधा होगी । उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा ने बताया कि मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री गौतम अरोरा की पहल पर एन. जी ओ. की सहायता से जोधपुर मंड़ल के जोधपुर, भगत की कोठी, मकराना , डेगाना, गोटन, मारवाड़ मूंडवा, फलौदी रेलवे स्टेशनों पर वात्सल्य कक्ष ( शिशु आहार कक्ष) बनाये गयें हैं । जोधपुर रेलवे स्टेशन प्रथम तल पर महिला प्रतीक्षालय में एक वात्सल्य कक्ष पूर्व में स्थापित था । अब जोधपुर रेलवे स्टेशन के भूतल में टिकट वेटिंग हॉल में भी एक अतिरिक्त वात्सल्य कक्ष ( शिशु आहार कक्ष) बनाया गया है । वरिष्ठ मंड़ल वाणिज्य प्रबन्धक श्री धीरुमल ने बताया कि स्वंयसेवी संस्थाओं के सहयोग से बनाये गये इन वात्सल्य कक्ष में बैठने के लिए बैंच, टेबिल , सीलिंग फैन, तथा लाइट की व्यवस्था के साथ एक केबिन बनाई गई है । इन वात्सल्य कक्षों के स्थापित होने से नवजात व छोटे शिशुओं की माताओं को शिशुओं को स्तनपान कराने में सुविधा रहेगी ।
जोधपुर रेल मंड़ल प्रवक्ता श्री गोपाल शर्मा के अनुसार शीघ्र ही एन. जी. ओ. की सहायता से अन्य स्टेशनों राईका बाग , मेड़ता रोड़, नागौर , नोखा, रामदेवरा , ओसियॉ , सुजानगढ़ , लाडनूं, डीडवाना, देशनोक , बालोतरा , खाटू, बाड़मेर , मुनाबाव , पाली मारवाड़, छोटी खाटू, मोदरान , जालोर , धनेरा , समदड़ी, व मारवाड‌ भीनमाल पर भी वातस्ल्य कक्ष स्थापित किये जायेगें।





साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.