बायोपिक ‘सूबेदार जोगिंदर सिंह’ 6 अप्रैल से देशभर के सिनेमाघरों में

( 12261 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Mar, 18 11:03

बायोपिक ‘सूबेदार जोगिंदर सिंह’ 6 अप्रैल से देशभर के सिनेमाघरों में
उदयपुर। परमवीर चक्र विजेता सूबेदार जोगिंदर सिंह की बायोपिक 6 अप्रैल से देशभर के सिनेमा घरों में रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर समरजीत सिंह ने कहा कि भारत-चीन युद्ध के दौरान 1962 में चीनी हमलों का मुंह तोड जवाब देने वाले बहादुर सिपाही की बायोपिक ‘सूबेदार जोगिंदर सिंह’ ने फिर से साबित कर दिया है कि यह फिल्म बेहतर तरीके से और बढिया सिनेमाटिक्स के जरिये लोगों को उस समय के हालातों से अवगत कराती है।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता राशीद रंगरेज द्वारा लिखित, सिमरजीत सिंह द्वारा निर्देशित और सुमीत सिंह द्वारा तैयार की गई फिल्म ‘सूबेदार जोगिंदर सिंह’ में पहाड की दुर्गम चोटियों पर सूबेदार जोगिंदर सिंह के रूप में अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल अपनी पलटन के साथ दिखेंगे। यह देश की पहली ऐसी जीवनी हैं जो किसी परमवीर चक्र विजेता पर बनी है और पंजाबी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलगु में रिलीज होगी। अभी हाल ही में इसका टीजर सागा म्यूजिक एवं युनिसीस इन्फो सोल्युशंस के साथ सैवन कलर्स मोशन पिक्चर्स ने जारी किया गया है, जिसे देशभर में जबरदस्त रिस्पांस मिला। फिल्म का दूसरा पोस्टर भी जारी कर दिया गया है।
सुमीत सिंह ने कहा कि यह एक वीर सैनिक की जिंदगी और घटनाओं पर आधारित है, जो अपनी मातृभूमि की सेवा के लिए जुनून और दृढ संकल्प से प्रेरित था। सूबेदार जोगिंदर सिंह सिख रेजिमेंट के असाधारण सैनिकों में से एक थे, जिन्हें भारत-चीन युद्ध 1962 के दौरान राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा के लिए, असाधारण साहस और उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए सर्वोच्च वीरता पुरस्कार - परमवीर चक्र से नवाजा गया।




साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.