अखिल भारतीय नववर्ष समारोह

( 16964 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Mar, 18 11:03

अखिल भारतीय नववर्ष समारोह अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति,नगर निगम उदयपुर, आलोक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय व अन्य संगठनों के साथ 07 दिवसीय नव सम्वत्सर के कार्यक्रमों में आमजन को आमंत्रित करने व जागरूक करने की दृश्टि से आलोक पंचवटी की ओर से आज हाथीपोल गणेश मंदिर से जगदीष चौक तक राश्ट्र जागरण आमंत्रण यात्रा निकाली गयी।
राश्ट्र जागरण आमंत्रण यात्रा के संयोजक निष्चय कुमावत ने बताया कि आमंत्रण यात्रा को अखिल भारतीय नववर्श समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत व उपमहापौर लोकेष द्विवेदी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
राश्ट्र जागरण आमंत्रण यात्रा को रवाना करते हुये डॉ. प्रदीप कुमावत ने कहा कि महाराश्ट के गुडी पाडवा पर्व की परम्परा के अनुसार गुडी बनाया गया जो उन्नति और उत्कर्श का प्रतीक है जिसमें आषापाल के पते तथा चुनरी, लोटा को गन्ने के उपर रखकर सांकेतिक षुभकामनाएं दी गयी।
आमजन को नव संवत्सर कैसे मनाये के पत्रक वितरित कर, पीले चावल देकर नव संवत्सर के कार्यक्रमों में सम्मिलित होने का न्यौता दिया गया।
राश्ट्रीय जागरण आमंत्रण यात्रा मोती चौहटा, घण्टाघर, मांझी जी बावड़ी, नानी गली होते हुये जगदीष चौक पहुँची। पूरा यात्रा मार्ग हमारा सम्वत् विक्रम संवत, घर-घर बजे नगाड़े विक्रम संवत हमारा के नारों से गूंजयमान हो गया।
इस अवसर पर कृश्ण कान्त कुमावत, नाहरसिंह, राजश्री गांधी, डॉ. जयराज आचार्य, षिवसिंह सोलंकी, भूपेन्द्रसिंह भाटी, राजेन्द्र नाहर, षषांक टांक, पुश्पा टांक,ललित कुमावत, षषिकला सुखवाल, जगदीष षर्मा,धर्मराज नागदा, चन्द्रषेखर कुमावत, महेन्द्र राजोरा, आषा, प्रभादवे, हेमा सोनी, डॉ. यज्ञ आमेटा, रेखा सिसोदिया, अनिता सोनी, मंजु राजापत, मधुबाला सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
11 मार्च को प्रतापनगर विकास समिति बांटेगी 30 हजार पत्रक :
स्मिति के संयोजक कृश्ण कान्त कुमावत ने बताया कि 11 मार्च को प्रताप नगर विकास समिति द्वारा नव सम्वत्सर कैसे मनाएं के 25 हजार पत्रक छपवाये गये है जिसका विधिवत लोकापर्ण किया जायेगा उसके बाद वितरित किये जाएंगे तथा जनसभा का आयोजन होगा।
12 मार्च को सहेलिया की बाड़ी में अपना देष अपनी संस्कृति पर सजेगी रंगोली : 12 मार्च सोमवार को नव संवत्सर मनाने के लिये लोगों को जागरूक करने के लिये सहेलियों की बाडी में मांडणे बनाकर रंगोली सजाकर सनातन संस्कृति के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.