शिया क्षेत्र में आत्मघाती हमला, 7 लोगों की मौत

( 18657 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Mar, 18 10:03

अफगानिस्तान के शिया क्षेत्र में आत्मघाती हमला, 7 लोगों की मौत

काबुल। अफगानिस्तान के काबुल स्थित एक शिया क्षेत्र में एक आत्मघाती हमलावर ने आज स्वयं को बम विस्फोट से उड़ा लिया जिसमें कम से कम सात व्यक्तियों की मौत हो गई। गृह मंत्रालय ने प्रवक्ता नाजिब दानिश ने फेसबुक पर लिखा, ‘आत्मघाती विस्फोट में सात व्यक्तियों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।’ विस्फोट में मारे गए व्यक्तियों में एक पुलिसकर्मी शामिल है। विस्फोट उस स्थान पर किया गया जहां शिया हजरा समुदाय के एक प्रमुख नेता अब्दुल अली मजारी की23 वीं पुण्यतिथि के मौके परलोग एकत्र हुए थे। मजारी की तालिबान ने हत्या कर दी थी।

काबुल पुलिस प्रमुख मोहम्मद दौद अमीन ने टोलो न्यूज को बताया कि आत्मघाती हमलावर ने स्वयं को एक जांच चौकी पर विस्फोट से उड़ा लिया क्योंकि ‘पुलिस ने उसे पहचान लिया था।’ अमीन ने बताया, ‘आत्मघाती हमलावर लक्षित भीड़ के भीतर प्रवेश नहीं कर पाया।’ हमले की अभी तक किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन यह हमला ऐसे समय हुआ है जब तालिबान पर इस बात को लेकर भारी दबाव है कि वह शांति के लिए अफगान सरकार से सीधी बातचीत करे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.