ड्रोन वन्यजीवों की करते हैं ज्यादा सटीक गणना

( 8725 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Feb, 18 11:02

अनुसंधानकर्ताओं के एक अध्ययन में पता चला है कि वन्यजीवों की गणना के पारंपरिक तरीकों की तुलना में ड्रोन से की जाने वाली गणना अधिक सटीक होती है। अनुसंधानकर्ताओं ने वन्यजीव की गणना के लिए रबर से बनी हुईं बतख का इस्तेमाल ड्रोन की उपयोगिता और इसकी सत्यता की जांच के लिए किया। वहीं इसके मुकाबले लोगों के ऐसे अनुभवी समूह को भी रखा गया जो वन्यजीव की गणना करते हैं। ऑस्ट्रेलिया में यूनिवर्सिटी ऑफ एडिलेड के जेराड होजसन ने बताया, कुछ वर्षो से ड्रोन का इस्तेमाल ऊपर से दिखने वाले जानवरों की निगरानी रखने के लिए जाता है, जिसमें हाथी, सील और घोसले में रहने वाले पक्षी शामिल हैं। होजसन ने बताया, हालांकि अभी तक वन्यजीव की गणना करने के मामले में ड्रोन की सत्यता स्पष्ट नहीं थी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.