जिला कारागृह बांसवाड़ा स्थित विधिक सेवा केन्द्र का डिजिटलाईजेशन

( 9112 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Feb, 18 11:02

विधिक साक्षरता क्लब का हुआ उद्घाटन

जिला कारागृह बांसवाड़ा स्थित विधिक सेवा केन्द्र का डिजिटलाईजेशन बांसवाड़ा, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार स्कूली विद्यार्थियों मंे विधिक जाग्रति हेतु दूसरे विधिक साक्षरता क्लब का उद्घाटन पूर्णकालिक सचिव शिवचरण मीना द्वारा अंकुर सीनियर सैकण्डरी स्कूल में किया गया।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बांसवाड़ा न्यायक्षेत्र के 5 विद्यालयों में विधिक साक्षरता क्लब खोले जाने हैं। विधिक साक्षरता क्लब में कानून की जानकारी से संबंधित सरल भाषा में छोटी-छोटी किताबों सहित कम्प्यूटर, फर्नीचर आदि की व्यवस्था के लिये राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के द्वारा 60 हजार रुपये प्रति क्लब की राशि आवंटित की गई है, जिससे वहां बैठकर विद्यार्थी कानून के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सके।
उन्होने बताया कि विधिक साक्षरता क्लब का उद्देश्य विद्यार्थियों में कानून की जानकारी बढ़ाना है। कानून की भूल क्षमा नहीं की जा सकती है, ऐसे में कानूनी अपराध से कोई नहीं बच सकता है। इसलिये कानून का पालन करने के लिये कानून को जानना सभी के लिये आवश्यक है। इसी उद्देश्य से विधिक साक्षरता क्लब की शुरूआत की गई है। करने हेतु प्रत्येक वर्ष विधिक जागरूकता से संबंधित निबन्ध, पोस्टर-पेंटिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाता है जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जिला एवं राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक श्री शैलेन्द्र सर्राफ, श्री प्रवीण सिन्हा, श्री राजेन्द्र गौरी आदि उपस्थित थे।
इसके साथ जिला कारागृह बांसवाड़ा स्थित विधिक सेवा केन्द्र को भी डिजिटलाईज्ड कर उद्घाटन किया गया। विधिक सेवा केन्द्र के डिजिटलाईज्ड होने से जेल में बंद बंदियों को अविलम्ब विधिक सहायता उपलब्ध हो सकेगी। इस अवसर पर प्रशिक्षु न्यायिक मजिस्टेªट सुश्री अनुपमा भटनागर, बद्रीलाल मीणा, जेल अधीक्षक बांसवाड़ा, ए.पी.पी. सतीश भटनागर आदि उपस्थित थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.