अंत्योदय परिवारों के लिए चीनी का उप-आवंटन

( 5316 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Feb, 18 11:02

बांसवाड़ा, राज्य सरकार द्वारा माह फरवरी 2018 के उपभोक्ता सप्ताह में अन्त्योदय कार्डधारी परिवारों को 1 किलो प्रति माह से जुलाई से सितम्बर 2017 के तीन माह के लिये कुल 03 किलो चीनी प्रति राशनकार्ड पर 24.50 किलो की दर से वितरण किये जाने हेतु जिले में कुल 1,56,900 क्विंटल चीनी का उप आवंटन तहसीलवार किया गया है।
जिला कलक्टर (रसद) ने बताया कि जुलाई 2017 से सितम्बर 2017 तक की चीनी एक किलो प्रतिमाह की दर से कुल 3 किलो चीनी फरवरी 2018 के उपभोक्ता सप्ताह में वितरण की जायेगी। जिन उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा माह जनवरी में 3 किलो चीनी का वितरण नही किया गया हैं उनके द्वारा प्रति राशनकार्ड 6 किलो चीनी का वितरण किया जाएगा।
उन्होनें निर्देश दिये हैं कि उचित मूल्य दूकानदार थोक विक्रेता से चीनी प्राप्त कर अन्त्योदय कार्डधारी उपभोक्ताओं को माह फरवरी, 2018 के उपभोक्ता सप्ताह में नयेे डिजीटल अन्त्योदय राशनकार्डों पर प्रति राशनकार्ड 3 किलो चीनी 24.50 रु. प्रतिकिलो की दर से पोस मशीन के माध्यम से बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर वितरण करेंगे। उन्होंने माह जनवरी में 3 किलो चीनी का वितरण नहीं करने वाले परिवारों को प्रति राशनकार्ड 6 किलो चीनी का वितरण करने के निर्देश दिए हैं।
उप आवंटन के तहत कुशलगढ़ तहसील में कुशलगढ़ नगर पालिका को 2100 क्वि. व कुशलगढ़ क्षेत्र को 12250 क्वि. सज्जनगढ़ तहसील को 16550 क्वि., आनन्दपुरी को 17600 क्वि., बागीदौरा को 11550 क्वि., गांगड़तलाई को 10100 क्वि., बांसवाड़ा क्षेत्र में नगर परिषद को 9950 क्वि., बांसवाड़ा ग्रामीण/आबापुरा को 12000 क्वि., तलवाड़ा को 8200 क्वि., छोटी सरवन को 10300 क्वि., गढ़ी क्षेत्र में गढ़ी को 13200 क्वि. व अरथूना को 7250 क्वि. तथा घाटोल तहसील को 25850 क्विंटल का उप आवंटन किया गया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.