विधिक साक्षरता क्लब की स्थापना,

( 3043 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Feb, 18 10:02

विधिक साक्षरता शिविर लगाया

बारां । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार बारां जिला मुख्यालय पर अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश, रविन्द्र कुमार माहेश्वरी द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बारां में विधिक साक्षरता क्लब की स्थापना की गई। साथ ही विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया। उक्त शिविर में उपस्थित बालिकाओं को बाल विवाह, महिलाओं के अधिकार, बालकों के अधिकार, पीडित प्रतिकर स्कीम 2011, निःशुल्क विधिक सहायता के साथ ही सामान्य कानून की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लोकेश कुमार शर्मा ने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए यातायात नियमों एवं पर्यावरण सुरक्षा हेतु वृक्षरोपण करने एवं पाॅलिथिन कैरी बैग का उपयोग नहीं करने हेतु जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री मोहनलाल जाट, रिटेनर अधिवक्ता श्री चन्द्रप्रकाश यादव, व रघुवीर प्रसाद मीणा भी उपस्थित रहे। विद्यालय की ओर से व्याख्याता श्रीमती मधुबाला जैन द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया और कार्यक्रम के अन्त में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में पांच विद्यालयों में विधिक साक्षरता क्लब स्थापित किये जाने है। उक्त विधिक साक्षरता क्लबों में विद्यार्थियों को पुस्तकों के माध्यम से तथा डाॅक्यूमेन्ट्री फिल्मों के माध्यम से दिन-प्रतिदिन काम आने वाले कानूनों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की जायेगी ताकि कोई विद्यार्थी विधि के प्रति अनभिज्ञ न रहे और अपने विधिक अधिकारों के प्रति सजग रहते हुए विधायका द्वारा निर्मित कानूनों का लाभ उठा सकें। इसी क्रम में आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बारां में विधिक साक्षरता क्लब की स्थापना की गयी जहां जिला एवं सेशन न्यायाधीश रविन्द्र कुमार माहेश्वरी द्वारा फिता काटकर विधिक साक्षरता क्लब का विधिवत् उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के पश्चात् कम्प्यूटर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बारां के तत्वावधान में बनायी गयी विडियों फिल्म ’’बेटी की किलकारी’’ का प्रदर्शन किया गया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.