उत्कृष्ट वानिकी कार्यों के लिए पुरस्कार हेतु आवेदन मांगे

( 10675 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Feb, 18 10:02

उदयपुर, वर्ष 2017-18 में उत्कृष्ट वानिकी कार्यों के सम्पादन एवं वन एवं वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों, संस्था, ग्राम पंचायत, शिक्षण संस्था, खननकर्ता आदि को विविध जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान करने के लिए आवेदन 20 फरवरी तक मांगे गये हैं।
उपवन संरक्षक आर.के.जैन ने बताया कि वन विकास के उत्कृष्ट कार्य के लिए वृक्ष रक्षक पुरस्कार, वन्यजीवन, वन सुरक्षा एवं सरंक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए वन प्रहरी पुरस्कार तथा अन्य श्रेणी में वन पालक पुरस्कार के तहत एक-एक हजार रुपये की राशि देने का प्रावधान है।
इसी प्रकार वानिकी क्षेत्र में मौलिक सृजनात्मक एवं अनुसंधानात्मक कार्य यथा लेख, पुस्तक, अनुसंधान पत्र लिखने वाले व्यक्तियों को 2 हजार तथा वन सुरक्षा, संवर्धन, प्रचार-प्रसार का समग्र रूप से पूरे राज्य में सर्वोत्तम कार्य करने वाले व्यक्ति, निजी संस्था एवं विभाग (वन विभाग के अलावा) को दिए जाने वाले 5 हजार के वानिकी पंडित पुरस्कार के लिए आवेदन किए जाएंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.