ब्लास्टिंग इन डाइमेंशनल स्टोन‘‘ विषय पर सेमिनार का आयोजन

( 4979 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 18 17:02

ब्लास्टिंग इन डाइमेंशनल स्टोन‘‘ विषय पर सेमिनार का आयोजन	पेसिफिक विश्वविद्यालय के पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के माइनिंग विभाग द्वारा ’ब्लास्टिंग इन डाइमेंशनल स्टोन‘ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। डॉ. मुकेश श्रीमाली (निदेशक पेसिफिक पॉलिटेक्निक महाविद्यालय) ने बताया कि सेमिनार के मुख्य वक्ता श्री अजीत कुमार गुर्जर जी (माइनिंग इंजिनियर आर. के. मार्बल्स, राजसमन्द) थे। श्री अजीत कुमार जी ने विद्यार्थियों को मार्बल उत्पादित करने वाले देशों जैसे चाइना, नेपाल, इटली इत्यादि एवं भारत में मार्बल उत्पादक राज्यों जैसे कि राजस्थान, गुजरात, हरियाणा इत्यादि के बारे में बताया। उन्होंने आर.के. मार्बल के माइनिंग प्रोसेस के विभिन्न चरणों को जैसे की प्रोस्पेक्टिंग एण्ड एक्सप्लोरेशन, OB/IB रिमुवल, मेकिंग ऑफ क्वेरी फ्री फेस, हॉल मेचिंग, ड्रिलींग ऑफ कॉप्लेनर हॉल फाइडिंग बाय सिरका फोरी मशीन, वायर सॉ कटिंग, टॉपलिंग ऑफ मेगा ब्लॉक] मेकिग एण्ड साइजिंग ऑफ मेगा ब्लॉक, लोडिंग एण्ड डिसपेच ऑफ मार्बल ब्लॉक के बारे में विस्तार से समझाया। श्री अजीत कुमार जी ने एनिमेटेड फिल्म के माध्यम से भी माइनिंग प्रोसेस के विभिन्न चरणों को बताया। अन्त में श्री अजीत जी को श्री नीरज श्रीमाली द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर श्री हेमंत वैष्णव माइनिंग संकाय अध्यक्ष भी उपस्थित थे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.