गिट्स के विद्यार्थियों का रेडिक्स वेब में २.१० लाख के वार्शिक पैकेज पर चयन

( 7246 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 18 16:02

गिट्स के विद्यार्थियों का रेडिक्स वेब में २.१० लाख के वार्शिक पैकेज पर चयन गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज, उदयपुर के कम्प्यूटर इंजीनियरिंग ब्रांच के ०९ विद्यार्थियों का चयन प्रमुख आई.टी. कम्पनी रेडिक्स वेब में २.१० लाख के वार्शिक पैकेज पर ट्रेनी सॉफ्टवेयर इन्जिनियर के पद पर हुआ।
संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट हेड अरविन्द सिंह पेमावत ने बताया कि अहमदाबाद स्थित रेडिक्स वेब इन्फोरमेषन टेक्नोलॉजी क्षेत्र में १७ वर्शों से राश्ट्रीय व अन्तर्राश्ट्रीय स्तर पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। कम्पनी से आये एच आर मैनेजर वृजन ब्रह्म भट्ट व उनकी टेक्नीकल टीम ने सर्वप्रथम विद्यार्थियों को प्रेंजेटेषन के माध्यम से कम्पनी प्रोफाईल व जॉब प्रोफाईल के बारे में अवगत कराया तथा उसके पश्चात् लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कषन, टेक्नीकल इंटरव्यू, व एच आर इंटरव्यू के माध्यम से कम्प्यूटर इंजीनियरिंग ब्रांच के विद्यार्थी मेघा जैन, धीरज अग्रवाल, रोहित गोराणा, सृश्टि खण्डेलवाल, सलोनी डागरिया, अखिलेष टांक, आरिफा सबील, साक्षी षर्मा व ऋचा पुरोहित का चयन ट्रेनी सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद के लिए किया।
संस्थान के डायरेक्टर डॉ. विकास मिश्र व वित्त नियंत्रक बाबू लाल जांगीड ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके स्वर्णिम भविश्य के लिए षुभकामना प्रेशित किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.