२७ आंगनवाडी महिलाओं का किया सम्मान

( 4249 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 18 16:02

महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने की जरूरत - गुर्जर

२७ आंगनवाडी महिलाओं का किया सम्मान उदयपुर / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ कुल की ओर से संचालित आंगनवाडी कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से उदयपुर जिले की भीण्डर, लसाडिया, परियोजना की २७ महिलाओं के लिए आयोजित प्रशिक्षण समारोह का समापन बुधवार को सम्पन्न हुआ। कुल प्रमुख भंवर गुर्जर ने कहा कि ऑंगनवाडी महिलाऐं शाला पूर्व शिक्षा को रीढ की हड्डी बताकर बच्चों की नीव को मजबूत करने के लिए कार्य कर रही है। महिला एवं बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता करने का कार्य भी कर रही है। आंगनवडी केन्द्र की महिलाए अपने केन्द्र को सुसज्जित व आकर्षक बनाकर बच्चों को खेल खेल में गतिविधियॉ कराये। केन्द्र प्रभारी नन्द कुंवर ने बताया कि शिविर में २७ महिलाओं ने इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। समारोह में अतिथियों द्वारा महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। समारोह का संचालन रेखा राठोड ने किया जबकि धन्यवाद सरिता वसीटा ने दिया। सपना रेटोदिया ने भी विचार व्यक्त किये।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.