सीएलजी बैठक में सड़क सुरक्षा अपराधों की रोकथाम पर चर्चा

( 6159 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 18 12:02

सीएलजी बैठक में सड़क सुरक्षा अपराधों की रोकथाम पर चर्चा जिले के खेरोदा पुलिस थाना में शनिवार को शाम 4:15 बजे से थाना थाना प्रभारी पुनाराम गुर्जर की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई। इसमें सड़क सुरक्षा अपराधों की रोकथाम को लेकर चर्चा की गई। थाना प्रभारी ने सदस्यों को सड़क सुरक्षा को लेकर नियमों की जानकारी देते हुए आमजन को भी नियमों की पालना के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने बताया वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगे होने चाहिएं। इसके अलावा तूड़ी एवं अन्य सामान से भरे ट्राले भी रात्रि को दुर्घटना से बचाव के लिए आवश्यक रिफ्लेक्टर लगवाएं। चोरी की घटनाओं से बचाव के लिए सतर्कता रखने को कहा। बढ़ती चोरियों को अपराध की रोकथाम के लिए थाना प्रभारी पुनाराम गुर्जर ने भटेवर चौराहा एवं क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखने की मंशा जाहिर की जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई | आपको बता दें कि थाना प्रभारी ने 2 दिन पूर्व ही खेरोदा थाना ज्वाइन किया है बैठक से पूर्व प्रभारी ने क्षेत्र का दौरा किया तथा अपराधिक फाइलों का भी निरीक्षण कर स्थिति से अवगत हुए बैठक में सीएलजी सदस्य उपस्थित रहे|
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.