उद्योग मेले में आरएसएलडीसी की कार्यशाला आयोजित

( 20231 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 18 12:02

आरएसएलडीसी ने 2 हजार 600 लोगों को जोड़ा रोजगार से

उद्योग मेले में आरएसएलडीसी की कार्यशाला आयोजित झालावाड़ । प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउण्ड में चल रहे झालावाड़ उद्योग मेले में मंगलवार को आरएसएलडीसी की कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में जिले में चल रही कौशल विकास की योजनाओं की जानकारी दी गई। आरएसएलडीसी के जिला प्रबन्धक आतिफ मोहम्मद ने बताया कि जिले में 14 कौशल विकास केन्द्र संचालित है जिनमें 450 युवक-युवतियों को विभिन्न कोर्स में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 5 हजार 200 युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है एवं लगभग 2 हजार 600 लोगों को रोजगार से जोड़ा जा चुका है। कार्यशाला में केन्द्र संचालकों ने केन्द्र में संचालित होने वाले कोर्स की जानकारी दी।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक राजेश नन्दन ने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से भामाशाह रोजगार सृजन योजना व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना से ऋण प्राप्त कर अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं। इस दौरान केटर पिलर, बोश, अमिटी स्कील, बीआर नाहटा एवं अपोलो संस्थान आदि के संचालक मौजूद थे।
चाईल्ड हेल्पलाईन कार्यशाला व सांस्कृतिक संध्या आज
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक राजेश नन्दन ने बताया कि झालावाड़ उद्योग मेले के तहत बुधवार 14 फरवरी को प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउण्ड मेला स्थल पर दोपहर 3 बजे चाईल्ड हेल्पलाईन कार्यशाला व रात्रि 8 बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.