925 बीपीएल एवं 1985 एपीएल विद्युत कनेक्शन जारी

( 6198 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 18 12:02

झालावाड़ । जिले मे दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योेजना का कार्य निरंतर प्रगतिशील है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के बीपीएल परिवारों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन एवं एपीएल परिवारों को मांग राशि जमा करने के पश्चात् विद्युत कनेक्शन दिए जा रहे हैं।
जेवीवीएनल के अधीक्षण अभियंता जे.के. मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रांे मंे एच.टी एवं एल.टी लाईनों का निर्माण करना व ट्रांसफार्मर लगाकर कनेक्शन करने का कार्य करके विद्युत तंत्र को भी सुदृढ़ किया जा रहा है। वर्तमान में 26.53 कि.मी की एच.टी. लाईन व 23.4 किमी की एल.टी. लाईनों का निर्माण करके 254 विद्युत ट्रांसफार्मर लगाए जा चुके हैं जिससे 925 बीपीएल कनेक्शन एवं 1985 एपीएल कनेक्शन जारी किए जा चुके है। सभी जमा मांग राशि वाले आवेदकों को मार्च 2018 तक कनेक्शन करने हेतू कार्य किया जा रहा है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.