हंसोड सम्मेलन १८ को

( 11981 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 18 11:02

उदयपुर, उदयपुर में आगामी १८ फरवरी को अन्तर्राष्ट्रीय हंसोड सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। जिसमें देश के विभिन्न प्रान्तों झारखण्ड, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, पं. बंगाल, हरियाणा, गुजरात आदि से भी बडी संख्या में लाफ्टर क्लबों के सदस्य भाग लेंगे।
सम्मेलन के संयोजक कुलदीप सिंह षेखावत ने बताया कि नारायण सेवा संस्थान व आलोक विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मेलन का विशय ’हंसी और आरोग्य‘ होगा। उन्होंने बताया कि १८ फरवरी को हिरण मगरी सेक्टर-३, के विवके पार्क में प्रातः ७.३० से ८.३० बजे तक नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक कैलाश मानव व आलोक विद्यालय के प्रबध निदेशक एवं लाफ्टरथैरेपी विशेशज्ञ डॉ. प्रदीप कुमावत हसोड सम्मेलन का शुभारम्भ करेंगे। वे हास्य चिकित्सा पर भी शोधपरक विचार व्यक्त करेंगे। शहरवासियों से भी इस आयोजन में बडी संख्या में भाग लेने कि अपील की गई है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.