रामचंद्र मिशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय निबंध लेखन कार्यक्रम 2017 के परिणाम घोषित

( 5449 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 18 11:02

श्री रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस संस्थान एक आध्यात्मिक संस्थान है जो सयुंक्त राष्ट्र संघ के साझे में प्रतिवर्ष युवाओं में आध्यात्मिकता के विकास हेतु राष्ट्रीय निबंध लेखन कार्यक्रम आयोजित करती है । वर्ष 2017 में आयोजित निबंध लेखन कार्यक्रम के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं इस कार्यक्रम में उदयपुर के विभिन्न संस्थाओं के युवाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया था
अखिल भारतीय स्तर पर उदयपुर की हर्षिता बिष्ट को पांचवा स्थान एवं महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल की छात्रा दिशिका दोषी को राज्य स्तर पर कांस्य पदक तथा संत एंथोनी विद्यालय की छात्रा इशिका सोमानी को भी राज्य स्तर पर रजत पदक से नवाजा गया है ।
यह जानकारी देते हुए मिशन के उदयपुर केंद्र समन्वयक डॉ राकेश दशोरा ने बताया कि इस वर्ष उदयपुर जिले के 55 संस्थानों के 808 विद्यर्थियों ने निबंध लेखन कर्यक्रम में भाग लिया था।निबंध के विषय इस प्रकार थे
श्रेणी 1 का विषय- ह्रदय वह देख सकता है जो आंखों से संभव नहीं तथा श्रेणी 2 का विषय- The greatest enemy of knowledge is not ignorance , it is the illusion of knowledge. थे।
भाग लेने वाले छात्र- छात्राओं को संस्था अनुसार योग्यता प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जायेंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.