केदारेश्वर महादेव मे विशाल भंडारे का आयोजन

( 9959 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 18 11:02

केदारेश्वर महादेव मे विशाल भंडारे का आयोजन उदयपुर। जैन संत तप सम्राट पूज्य केशुलाल म. की प्रेरणा से महाशिवरात्रि पर्व पर केशवधाम सेवा संस्थान द्वारा अरण्या पर्वत के नीचे स्थित मेवाड़ के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग केदारेश्वर महादेव, छोटी ऊंदरी पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा एवं विशाल भंडारे का आयोजन होगा। अध्यक्ष महेश बम्ब ने बताया कि शहर से एवं आसपास के 15 किमी एरिया ऊंदरी, नया खेड़ा, अलसीगढ़, पई, पीपलवास, पलिया खेड़ा, पारी इत्यादि क्षेत्रों से लगभग 3500 से 4000 शिवभक्त दर्शनार्थ प्रतिवर्ष आते हे। पुरे दिन आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए सत्कारपूर्वक भोजन प्रसादी की व्यवस्था रहेगी। सम्पत बापना ने बताया कि इस आयोजन में हिन्दू जागरण मंच के चितोड़ प्रान्त संयोजक रविकांत त्रिपाठी, कमलेश बम्ब, सुनील बापना, डॉ. लवीना सामर, अनिल पोरवाल, राजकुमार अग्रवाल, अनीता पोरवाल, डॉ. रेवंत सिंघवी, जिनेन्द्र बापना, हेमेंद्र मेहता, अनीस हितावाला, भुवनेश जोशी, रजनी मेहता, प्रमिला रांका, इत्यादि सेवाएं देंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.