बीामा क्लेम फार्म शीध्र भिजवाना सुनिश्चित करें

( 5034 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 18 11:02

बूंदी , राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक संदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ऐसे बीमा पॉलिसी धारकों जिनकी पॉलिसी एक अप्रेल 2018 को परिपक्व होने जा रही हैए उनके बीमा क्लेम फार्म शीध्र राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि कार्यलय में भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि जिले में 1 अप्रेल 2018 को 453 पालिसियॉ परिपक्व हो रही है। जिनके क्लेम फार्म संबंधित आहरण वितरण अधिकारियों को भिजवा दिये गये हैं।
उन्होने बताया कि सभी आहरण वितरण अधिकारी अपने अधीनस्थ बीमेदार जिनकी पालिसियॉ 1 अप्रेल 2018 को परिपक्व हो रही हैए उनके क्लेम फार्म एसआईपीएफ पोर्टल पर एमआईएस क्विक एप्लाई कर हार्डकॉपीएजीए.55 बीमा रिकार्ड बुकएमूल पालिसी एवं सेवाकाल के विवरण के साथ इसी माह फरवरी तक सहायक निदेशक कार्यालय में आवश्यक रूप से भिजवाने की व्यवस्था करेंए ताकि कर्मचारियों को समय पर भुगतान हो सके।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.