कलक्टर ने घूमन्तुक जाति के परिवारों को दिया आश्वासन

( 2510 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 18 10:02

बारां । गत दिनों जिला मुख्यालय बारां में निवास कर रहे घूमन्तुक जाति के लोगों की झोंपड़ियों को प्रशानसन द्वारा तोड़कर जला दिया गया था इसी समस्या को लेकर पुनः कलक्टर को ज्ञापन दिया गया। जिलाध्यक्ष सुरेशचन्द भाण्ड़ ने बताया कि गत दिनों बारां शहर की राजीव गाँधी काॅलोनी लगभग 25-30 वर्षों से निवास कर रहे घूमन्तुक जाति के लोगों की झोंपड़ियों को प्रशासन एवं वनकर्मियों द्वारा तोड़-फोड़कर आग लगा दी गई थी, इसी घटना को लेकर पुनः जिला कलक्टर महोदय को ज्ञापन दिया। कलक्टर ने मौके पर ही नगर परिषद आयुक्त एवं वन विभाग के अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर आश्वासन दिलाते हुए कहा कि जब तक इन घुमन्तूक जाति के परिवारों को स्थायी रूप से 50 वर्गगज भूखण्ड़ आवंटित नहीं किये जायेगें तब तक ये परिवार जहां भी वर्तमान में निवासी कर रहे हैं। वहीं रहेगें। इस दौरान बनवारी भाण्ड़ा, टार्जन, किशोर, गीताबाई, रामू सहित समाज के सैकण्ड़ों लोगों उपस्थित रहे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.