युवाओ की अनशन से बिगड़ी हालत*

( 3838 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 18 10:02

युवाओ की अनशन से बिगड़ी हालत* श्री चतुर्भुज हनुमान मंदिर भूमि पर uit ने racb को अलॉट करते हुए मन्दिर भूमि छीनने की कोशिश कर रहा है uit के मंदिर भूमि के कब्जे को लेकर 8 फरवरी 2018 को 2 राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों ने मौके पर अनशन करके विरोध दर्ज करवा रहे है युवाओ के अनशन को 60 घण्टे से भी ज्यादा हो जाने के बाद भी अभी प्रशासन ने सुध नही ली है विभिन्न संगठनों के लोग युवाओ की हालचाल पूछने आ रहे है प्रशासन को सूचना देने के बाद भी अभी तक युवाओ के स्वास्थ की जानकारी लेने कोई मेडिकल टीम, कोई नेता या प्रशासन का अधिकारी मौके पर नही आया
आज सुबह विश्व हिंदू परिषद के महानगर उपाध्यक्ष नरेश कुमार शर्मा, राष्ट्रीय ब्राह्मण युवज़नसभा अध्यक्ष अनूप औदिचय, विनय शर्मा व सेकडो कार्यकर्ता पहुचे ओर वहां युवाओ की हालत को गम्भीर देखते हुए तुरन्त प्राइवेट हॉस्पिटल से डॉक्टर की टीम बुलाई जिसमे डॉक्टर ने जाचे करते हुए कहा कि दिलीप कल्याणा की हालत बिगड़ती जा रही है और तुरन्त डॉक्टर ने ड्रिप चढ़ाई नरेश कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार दोगली नीति अपना रही है और हिन्दुओ के मंदिर और जमीनों पर कब्जे कर रही है वर्तमान सरकार के यही हालत रहे तो भविष्य में हिन्दुओ के नाम की राजनीति करना मुश्किल होगा। जानकारी चन्द्र शेखर शर्मा ने दी
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.