दोनों कोरियाई देशों में रिश्ते सुधरने के संकेत

( 4687 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 18 09:02

बहन की ‘‘रिपोर्ट’ से खुश किम ने द. कोरिया की सराहना की

सोल उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन कहा कि शीतकालीन ओलंपिक के लिए दक्षिण कोरिया के तीन दिवसीय दौरे पर गए उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के लौटने के बाद दोनों देशों के बीच सुलह और वार्ता के लिए सौहार्दपूर्ण वातावरण को बढ़ावा मिला है
।उ. कोरिया की सेंट्रल न्यूज एजेंसी की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार उन ने मून जेई इन की यात्रा को लेकर भी संतोष व्यक्त किया और कहा कि उ. कोरिया द्वारा उनकी यात्रा को प्राथमिकता देना बहुत ही प्रभावशाली तथा ईमानदार प्रयास था।गौरतलब है कि उन की छोटी बहन किम यो जोंग उ. कोरिया के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के तौर पर द. कोरिया गई थीं।
उस दौरान उन्होंने द. कोरिया के राष्ट्रपति इन को अपने भाई (उन) की एक चिट्ठी सौंपी थी जिसमें उनसे उनकी सुविधा के मुताबिक जल्द से जल्द उ. कोरिया आने का न्योता दिया गया था जिस पर इन ने कहा था कि दोनों देशों के लोगों को मिलकर ऐसी स्थिति बनानी चाहिए कि इस तरह के दौरे संभव हो सके।सराहनीय प्रयास बताया :उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने शीतकालीन ओलंपिक खेलों के आयोजन की दक्षिण कोरिया की तारीफ की है और इसे सराहनीय प्रयास करार देते हुए सांमजस्य के ऐसे माहौल को आगे भी बरकरार रखने का आग्रह किया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.