धौनी की विकेटकीपिंग स्टाइल पर रिसर्च होना चाहिए : श्रीधर

( 5308 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 18 08:02

पोर्ट एलिजाबेथ : भारतीय टीम के क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर का मानना है कि महेन्द्र सिंह धौनी की विकेटकीपिंग शैली कभी भी विशुद्ध रूप से पारंपरिक नहीं रही है लेकिन इसने उनके पक्ष में काम किया है. धौनी कीपिंग अभ्यास सत्र में ज्यादा भाग नहीं लेते लेकिन करीबी स्टंपिंग और रनआउट करने में उन्हें महारथ हासिल है श्रीधर ने कहा, ‘‘ धौनी की अपनी शैली है, जो उनके लिए काफी सफल हैं.

मुझे लगता है हम उनकी विकेटकीपिंग शैली पर शोध कर सकते हैं और मैं इसे ‘ द माही वे' नाम देना चाहूंगा. उनकी शैली से कई चीजें सीखी जा सकती हैं, इतनी सारी चीजें जिसके बारे में युवा विकेटकीपर सोच भी नहीं सकते. वह अपने तरीके के अनूठे खिलाड़ी हैं जैसा क्रिकेटरों को होना चाहिए.''

धौनी ने 316 एकदिवसीय में 295 कैच लपकने के साथ रिकार्ड 106 स्टंपिंग भी की हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ उनके हाथ कमाल के हैं. स्पिनरों के लिए वह सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं. स्टंपिंग के लिए उनके हाथ बिजली से भी तेज चलते हैं. यह उनकी नैसर्गिक कला है जिसे देखना अद्भुत है.''
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.