4 सीए के लाइसेंस निलंबित एक-एक लाख का जुर्माना

( 12620 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 18 08:02

नोटबंदी से जुड़े मामलों में बड़ी कार्रवाई

नोटबंदी के दौरान अकाउंटिंग आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने चार चार्टर्ड अकाउंटेटों (सीए) के खिलाफ कार्रवाई की है जबकि एक मामला अभी लंबित है। संस्थान के नए अध्यक्ष नवीन एन.डी. गुप्ता ने कहा कि नोटबंदी के दौरान आईसीएआई की आचार संहिता के उल्लंघन के पांच मामले आए थे। चार मामलों में संबंधित चार्टर्ड अकाउंटेटों पर एक-एक लाख रपए का जुर्माना किया गया और तीन-तीन महीने के लिए उनकी सदस्यता निलंबित की गई। एक नियामक के नाते उनका संस्थान सिर्फ आचार संहिता से जुड़ा मामला ही देखता है और मानदंडों के अनुरूप कार्रवाई की जाती है। ये सभी मामले गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ने संस्थान के पास भेजे थे। हवाला और अन्य मामलों की जाँच संबंधित एजेंसियां करती हैं। गुप्ता ने कहा कि सरकार को नीतियां बनाने में उनका संस्थान सलाह-मशविरा देते रहता है। वर्ष 2018-19 के आम बजट में मानक कटौती शुरू करने का सुझाव भी उनके संस्थान ने ही दिया था।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.