रिजर्व बैंक गवर्नर तक मोदी सरकार के बजट से नाखुश: चिदंबरम

( 6291 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 18 07:02

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि मोदी सरकार के बजट में किए गए प्रावधानों से न तो प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति के सदस्य खुश हैं और न ही नीति आयोग के चेयरमैन।
पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मंगलवार को कहा कि सरकार के सभी अर्थशास्त्री इस बार पेश किए गए केंद्रीय बजट के प्रावधानों के खिलाफ बोल रहे है, जिससे बजट के खिलाफ बढ़ रहे असंतोष की भावना मजबूत हो रही है। चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, "बजट के प्रावधानों के विरुद्ध असंतोष बढ़ता जा रहा है। नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने बजट में संरक्षणवादी सीमा शुल्क की आलोचना की है।"


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.