नशामुक्ति शिविर संपन्न,दुष्प्रभाव बताये डॉ पी.सी .जैन ने

( 8593 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Feb, 18 20:02

नशामुक्ति शिविर संपन्न,दुष्प्रभाव बताये डॉ पी.सी .जैन ने आज यहाँ मेडीसेन्टर सोनोग्राफी एवम क्लिनिकल लैब पर आयोजित शिविर में शराब,तम्बाखू ,गुटखा ,बीडी ,अफीम ,और ब्राउन शुगर के रोगियों को विडियो फिल्म दिखा कर पहिले इनके दुष्प्रभाव बताये और फिर सभी को डॉ पी.सी .जैन द्वारा परामर्श दिया गया . सतीश भटनागर और अरिहंत नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने उनका सहयोग किया /भारत विकास परिषद दक्षिण की प्रान्त अध्यक्ष श्रीमती राजश्री गाँधी ,सिटीजन कौंसिल के पी .एस .भंडारी और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के गोविन्द लाल ओड़ एवम,विक्रम सिंह भटनागर ने भी शिविर का अवलोकन किया .मेडी सेण्टर के डॉ मनीष सेठ ,श्रीमती मयंका सेठ और डॉ प्रदीप लोढा ने शिविर को सफल बताया

साथ ही जल सरक्षण हेतु छात्राओ को विशेष बर्तन मांजने का साबुन जिससे जल प्रदूषित नहीं हो वितरित किया और थियोसोफिकल सोसाइटी में जाकर पानी की टी .डी .एस जाँच कर और वर्षा जल सरक्षण केसे करे यह संस्था प्रधान पी एस भंडारी को बताया .
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.