मॉ मुझे मत मारो - कोख की बेटी

( 13949 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Feb, 18 11:02

बी.एन. फार्मेसी मे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

मॉ मुझे मत मारो - कोख की बेटी बी.एन.विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय मे फार्मेसी सप्ताह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमे विधार्थियो ने “मौरे पिया का आया रे सन्देशवा” , “आई ना ऐसी मोहे लाज सजना ” जैसे गाने गाकर माहौल मे मस्ती का रंग भर दिया। फार्मेसी संकाय के डीन प्रो.एम.एस.राणावत ने इस अवसर पर विधार्थियो एवं अध्यापको की कार्यक्रम मे मन लगाकर मेहनत पर भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विधार्थियो मे नई उर्जा का संचार कर बहुमुखी विकास करते है गायन प्रतियोगिता के संचालक डॉ. मीनाक्षी भरकतिया एवं डॉ. कोमल शर्मा ने बताया कि छात्र एवेंन्जर ने ” कैसे मुझे तुम मिल गई ” गाना प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान संध्या सुरेश एवं तृतीय स्थान निखील नामा ने हासिल किया। वही समूह गान मे एबेन एण्ड ग्रुप ने ”नादान परिंदे घर आजा” गाकर पारिवारिक बिछोह के मर्म को दर्शा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम सहसंयोजक डॉ. नीलू झाला, डॉ. अंशु शर्मा ने कहा कि छात्रो ने बहुत उत्कृष्ठ अभिनय करते हुए बेटी बचाओ थीम पर नृत्य नाटिका ”मॉ मुझे मत मारो,देश भक्ति” पर सरहद पर जवान आदि शानदार प्रस्तुतियॉ दी। इस प्रकार की नृत्य नाटिका ये भविष्य मे बेटी पैदा करने वालो के लिए सशक्त सम्बल बन प्रेरणा का सो्रत रहती है। नाट्य प्रस्तुति मे प्रथम पुरस्कार नरेश पटेल एण्ड ग्रुप ने महिलाओ पर हो रहे अत्याचार जैसे दहेज प्रथा, तेजाब प्रताडना, छेडछाड जैसे विषयो पर रंग मंच प्रस्तुति देकर प्राप्त किया। फार्मेसी सप्ताह का समापन समारोह कल दिनांक १०.०२.२०१८ को होगा।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.