राजपूत महासभा की प्रथम चार दिवसीय कि्रकेट प्रतियोगिता

( 20733 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Feb, 18 10:02

सुपर ऑवर में साकरिया खेडी ने डाकन कोटडा को ०२ रन से हराया

राजपूत महासभा की प्रथम चार दिवसीय कि्रकेट प्रतियोगिता उदयपुर / सकल राजपूत महासभा मेवाड की ओर से आयोजित चार दिवसीय प्रथम संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को फिल्ड क्बल मैदान पर हर मैच में रोमांच देखने को मिला। मैदान पर युवाओे की भारी भीड रही। खेल का उद्घाटन समाजसेवी विजय सिंह पंवार, पूर्व पार्षद मनोहर सिंह , भगवान सिंह पाटिया, कुलदीप सिंह साकरियाखेडी, मंजित सिंह गहलोत, कुबेर सिंह चावडा, कमलेन्द्र सिंह पंवार तनवीर सिंह कृष्णावत ने खिलाडियो का परिचय व टॉस करा कर किया। संस्थापक तनवीर सिंह कृष्णावत ने बताया कि आज का मुख्य मैच साकरियाखेडी व डाकनकोटडा के बीच हुआ। जिसमें दोनो टीमों ने निर्धारित ऑवर में ५२-५२ रन बनाये जिससे मैच टाई रहा। सुपर ऑवर में साकरिया खेडी ने २२ रन बनाये जवाब में डाकनकोटडा २० रन ही बना पाई और ०२ रन से पराजित हुई। संचालन डॉ. दिलिप सिंह चौहान व जवान सिंह जावद ने किया।
ये हुए मैंच ः- देहात अध्यक्ष गोपाल सिंह तितरडी ने बताया कि चार दिवसीय प्रथम संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन का पहला मैच कल्लाजी विकास संस्थान ने बेडवास को ०४ विकेट से, प्रधान क्लब भीण्डर ने हिन्दू जागरण मंच को २२ रनो से , गोगुन्दा ने सेमारी क्लब को ३९ रनो से, वॉकल क्लब गोगुन्दा ने क्षत्रिय क्लब को २५ रन से, मेवाड वारियस चित्रकुट ने गजेन्द्र सेना को १० विकेट से, हरा अगले राउण्ड में अपनी जगह बनाई। रॉयल बाठेडा व ईगल राजपूताना के बीच हुआ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.