बजट में उम्मीद-फिल्मसिटी की घोषणा हो-

( 9866 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Feb, 18 20:02

फिल्मसिटी निर्माण मंाग पर गौर करें मुख्यमंत्री

बजट में उम्मीद-फिल्मसिटी	की घोषणा हो-
उदयपुर। राजस्थान फिल्म संघषर् समिति ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से आगामी 12 फरवरी को पेश होने वाले राज्य बजट में फिल्मसिटी की घोषणा करने मांग कर इसे बजट में जगह मिलने की उम्मीद जतायी है। उम्मीद है पिछले लम्बे समय से शहर में फिल्मसिटी निर्माण की जा रही मांग पर मुख्यमंत्री गौर करेगी।
समिति अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने बताया कि शहर में फिल्मसिटी निर्माण होने पर न केवल राज्य सरकार को सालाना अरबों रूपयों का राजस्व प्राप्त होगा वरन् रोजगार का भी सृजन होगा। प्रति दिन इस फिल्मसिटी से लगभग 5 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा, जो राज्य सरकार द्वारा अपने घोषणा पत्र् में रोजगार सृजन की कहीं गई बात को बल मिलेगा।
फिल्मसिटी निर्माण होने पर राज्य के हेरिटेज होटल्स एवं हेरिटेज स्थलों पर फिल्म शूटिंग प्रमोशन होगा। साथ ही सरकार शाही शादियों एवं वेडिंग डेस्टिनेशन को फिल्मों की शूटिंग के लिए राज्य सरकार से बढावा भी मिलने की उम्मीद है।
प्रवक्ता दिनेश गोठवाल ने बताया कि राजस्थान में घरेलू, बॉलीवुढ एवं हॉलीवुड फिल्मों एवं विज्ञापन फिल्मों की शूटिंग होती रहती है। यदि यहंा फिल्मसिटी का निर्माण होता है तो यहंा रेवेन्यू के साथ-साथ रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी। स्थानीय कलाकारों को एक मंच मिलेगा। यहंा फिल्मसिटी निर्माण की अनुमति मिल जाती है तो इसका लाभ पूरे राज्य को मिलेगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.