मोबाइल ऐप से कनेक्ट होगा आपका स्कूटर

( 8456 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Feb, 18 11:02

आटो एक्सपो में हिस्सा ले रही दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी पियाजियो ने एक ऐसा स्कूटर लांच किया गया है, जिसे आप अपने स्मार्टफोन से ऐप के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं। स्कूटर में एक खास डिवाइस लगाई गई है। यह स्कूटर महिला व पुरु ष दोनों के लिए है। इमरजेंसी की स्थिति के लिए स्कूटर में एक ऐसा बटन लगाया गया है जिसे दो बार राइट-लेफ्ट टर्न करते ही तेज आवाज में अलार्म बजने लगेगा। इसके साथ ही दो लोगों के मोबाइल नंबर पर भी खतरे का मैसेज चला जाएगा। आप कहां है इसकी लोकेशन भी गूगल मैप के लिंक से पहुंच जाएगी। आप अपने किन्हीं दो परिचितों के मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं। यह फीचर पियाजियो ने वेस्पा व एप्रीला स्कूटर में दी है।कंपनी के इंडिया बिजनेस हेड आशीष याखमी ने बताया कि आगामी जून-जुलाई से इस स्कूटर को मार्केट में उतारा जाएगा। उन्होंने बताया कि शोरूम से ही स्कूटर के साथ आपके स्मार्टफोन के वेस्पा-कनेक्टिविटी एप को कनेक्ट किया जाएगा। स्कूटर में लगी डिवाइस से मोबाइल ऐप कनेक्ट हो जाएगा। जिसके बाद एप से स्कूटर से जुड़ी कई अहम जानकारी आप ले सकेंगे। खतरे में होने पर मैसेज आएगा। स्कूटर में एक पैनिक बटन लगाया गया है। खासतौर पर महिलाओं के लिए यह काफी अहम है। खतरे की स्थिति में होने पर बटन को दो बार राइट-लेफ्ट टर्न कर देगी। इसके बाद स्कूटर में लगा अलॉर्म लाइट करने के साथ तेजी से सायरन की तरह बजने लगेगा। इससे आसपास के लोग खुद ही आपके पास आ जाएंगे। यही नहीं उसी दौरान एप की मदद से आपके लोकेशन के साथ पहले से फीड दो मोबाइल नंबर पर भी मैसेज पहुंच जाएगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.