सीरिया : अमेरिकी हमलों में 100 लड़ाकों की मौत

( 5491 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Feb, 18 11:02

पूर्वी सीरिया में हुए एक हमले पर अमेरिका नीत गठबंधन द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में शासन समर्थित बलों के कम से कम 100 लड़ाकों की मौत हो गई। एक अमेरिकी अधिकारी ने इसे सबसे घातक घटनाओं में से एक बताया।देर एजोर प्रांत में कुर्द नेतृत्व वाले सीरियाई लोकतांत्रिक बलों के नियंतण्रवाले क्षेत्रों पर हुए हमले के बाद यह जवाबी कार्रवाई शुरू हुई जो बृहस्पतिवार को कुछ देर तक चली। यह टकराव ऐसे वक्त में हुआ है जब शासन और उसकी सहायक सेना द्वारा रासायनिक हथियारों के संदिग्ध इस्तेमाल में इजाफे के मुद्दे पर अमेरिका और सीरिया के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है।अमेरिकी सेंट्रल कमांड के मुताबिक गठबंधन सलाहकार भी मंगलवार को हमले के स्थान पर मौजूद थे। कमांड के मुताबिक, गठबंधन ने यह हमला विद्रोही ताकतों के आक्रामक रवैये को कम करने के मकसद से किया था। अमेरिका के एक अधिकारी ने कहा, हमारा अनुमान है कि एसडीएफ और गठबंधन बलों के साथ मिलकर किए गए हमले में सीरियाई शासन समर्थित बलों के 100 से अधिक लोग मारे गए हैं। अधिकारी ने बताया, एसडीएफ और गठबंधन ने हवाई और तोपों से हमला कर हमलावर बलों को निशाना बनाया। सीरियाई मानवाधिकार बेधशाला के मुताबिक शुरुआती हमला खाशम के समीप हुआ था। बेधशाला ने शासन और शासन समर्थित बलों में से केवल 20 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की थी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.