गेंदबाजों ने श्रीलंका को वापसी दिलाईं

( 8967 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Feb, 18 11:02

श्रीलंका ने पहली पारी में 222 रन पर सिमटने के बाद बांग्लादेश के चार विकेट चटकाकर पहले ािकेट टेस्ट के पहले दिन वापसी की।
चार साल बाद टेस्ट ािकेट में वापसी कर रहे अब्दुर रज्जाक ा63 रन पर चार विकेटा और बायें हाथ के स्पिनर ताइजुल इस्लाम ा83 रन पर चार विकेटा की फिरकी के सामने श्रीलंका की टीम चाय के बाद 222 रन पर ढेर हो गईं।
श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ा15 रन पर दो विकेटा ने इसके बाद दो विकेट चटकाकर बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट 56 रन किया। दिन का खेल खत्म होने पर लिट्टन दास 24 जबकि नाइटवाचमैन मेहदी मिराज पांच रन बनाकर खेल रहे थे।
लकमल ने बांग्लादेश की पारी के पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर तमीम इकबाल ा04ा को अपनी ही गेंद पर लपका। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले मोमीनुल हक अगले ओवर में खाता खोले बिना रन आउट हो गए।
लकमल ने इसके बाद मुशफिकुर रहीम ा01ा को बोल्ड किया जबकि दिलरूवान परेरा ने इमरूल कायेस ा19ा की पारी का अंत किया।
इससे पहले रज्जाक और इस्लाम की फिरकी के जादू के सामने सिर्फ सलामी बल्लेबाज कुसाल मेंडिस ा68ा और रोशन सिल्वा ा56ा ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। इन दोनों के अलावा सिर्फ दिलरूवान ा31ा ही 30 रन के आंकड़े को पार कर पाए।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.