खालिदा जिया को भ्रष्टाचार के मामले में पांच साल की जेल

( 10414 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Feb, 18 20:02

 खालिदा जिया को भ्रष्टाचार के मामले में पांच साल की जेल ढांका : बांग्लादेश में विपक्ष की नेता व पूर्व प्रधानमंत्री वहां की विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी बीएनपी की अध्यक्ष खालिदा जिया को भ्रष्टाचार के मामले में पांच साल का कारावास की सजा सुनायी गयी है. इस कारण खालिद जिया अब देश में होने वाला संसदीय चुनाव नहीं लड़ पायेंगी. बांग्लादेश की एक अदालत ने उन्हें व उनके बेटे बीएनपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारिक रहमान को 2.52 लाख डॉलर के आरोप में दोषी पाया गया. दोनों को ढाका कोर्ट के पांचवें विशेष न्यायाधीश माेहम्मद अक्तारुज्जमान की अदालत में पेश किया गया था. अदालत ने दोनों को इस मामले में दोषी माना. इस मामले में खालिदा जिया के चार अन्य सहयोगियों को इस मामले में दस साल की सजा सुनायी गयी है
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.