तृतीय श्रेणी शिक्षक के रिक्त पदों पर काउंसलिंग 8 को

( 26745 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Feb, 18 12:02

अजमेर| तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2013 के संशोधित परिणाम के अनुसार रिक्त रहे पदों पर भर्ती प्रक्रिया 8 फरवरी को होगी। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति, पदस्थापन के लिए नए शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का काउंसलिंग कैंप 8 फरवरी को जिला परिषद अजमेर में लगेगा। सुबह 10 से 11 बजे तक रजिस्ट्रेशन होगा। इसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। काउंसलिंग के लिए रिक्त पदों एवं अभ्यर्थियों की वरीयता सूची 7 फरवरी को डीईओ कार्यालय एवं जिला परिषद में चस्पा की जाएगी।
इस क्रम में होगी काउंसलिंग
कैंप में कुल 23 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी। इसका क्रम इस प्रकार रहेगा।
अध्यापक तृतीय श्रेणी लेवल-1, 14 अभ्यर्थी
अध्यापक तृतीय श्रेणी लेवल-2, गणित/विज्ञान, 4 अभ्यर्थी
अध्यापक तृतीय श्रेणी लेवल-2, सामाजिक विज्ञान, 3 अभ्यर्थी
अध्यापक तृतीय श्रेणी लेवल-2, संस्कृत एवं उर्दू, 1-1 अभ्यर्थी
इन्हें दी जाएगी वरीयता
काउंसलिंग में दिव्यांग अभ्यर्थी, विधवा एवं परित्यक्ता महिला अभ्यर्थी, महिला अभ्यर्थी एवं शेष अभ्यर्थी (जिले में मेरिट में स्थान के क्रम में) तैयार की जाएगी। दिव्यांग, विधवा एवं परित्यक्ता को प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा तथा व्यक्तिगत पहचान के लिए फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लाना होगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.