अयोध्या केस : सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार से राेज सुनवाई

( 4179 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Feb, 18 12:02

लखनऊ , अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट आगामी गुरुवार से रोज सुनवाई शुरू करेगा। कोर्ट ने पिछली बार स्पष्ट कहा था कि किसी भी सूरत में सुनवाई स्थगित नहीं होगी। ऐसे में मंदिर और मस्जिद के लिए पैरवी कर रहे दोनों पक्ष पुख्ता दलीलें और सबूत जुटाने में लगे हैं। सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील जफरयाब जिलानी ने बताया कि 3 फरवरी को उन्होंने वकीलों के साथ बैठक की थी। अगले दो दिन भी बैठकें होंगी। वहीं, यूपी सरकार के वकील मदन मोहन पांडेय ने बताया कि राज्य सरकार जरूरी कागजात कोर्ट में पेश कर चुकी है। 30 सितंबर 2010 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विवादित भूमि को रामलला, सुन्नी वक्फ बोर्ड और निर्मोही अखाड़े के बीच तीन बराबर हिस्सों में बांटने का आदेश दिया था।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.