मुंह के कैंसर से बचाव को तंबाकू उत्पाद पर लगे रोक

( 12299 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Feb, 18 10:02

कैंसर चिकित्सा विज्ञानी इस बात पर एकमत हैं कि अगर सरकारें चबाने वाले तंबाकू उत्पाद पर रोक लगाने वाले उच्चतम न्यायालय के आदेश को लागू कर दें तो मुंह के कैंसर के 90 प्रतिशत मामलों को रोका जा सकता है। हेड एंड नेक सर्जरी कैंसर चिकित्सा विज्ञानी डाक्टर सौरव दत्त ने आज विश्व कैंसर दिवस पर कहा, जब हम यह जानते हैं कि मुंह के कैंसर के 90 प्रतिशत मामले किस वजह से होते हैं, इससे अलावा खैनी, गुटखा आदि चबाने वाले तंबाकू उत्पाद पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून हैं तो इसे लागू करने में क्या बाधा है। उन्होंने कहा कि यह बेहदंिचंता की बात हैं कि तंबाकू से प्रति वर्ष कम से कम 10 लाख लोगों की मौतें होती हैं इसलिए सरकार को इसे कड़ाई से लागू करना चाहिए। वहीं संबंध हेल्थ फाउंडेशन ट्रस्टी और तंबाकू नियंतण्रके प्रमुख संजय सेठ ने कहा कि ग्लोबल अडल्ट टोबैको सव्रे 2017 के अनुसार भारत में 26.7 करोड़ लोग तंबाकू का सेवन करते हैं और 5500 बच्चे तंबाकू का इस्तेमाल रोजाना शुरू करते हैं। तंबाकू का सेवन करने वाले इनमें से एक तिहाई लोग समय से पहले ही संसार से विदा ले लेंगे। पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने भी कैंसर की रोकथाम के लिए कदम उठाने की जरूरत पर जोर दिया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.