विश्व कैंसर दिवस पर निःशुल्क जॉच एवं परामर्श शिविर 4 को

( 24347 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Feb, 18 19:02

उदयपुर विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में रविवार 4 फरवरी को जिला चिकित्सालय चॉदपोल उदयपुर में निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ अक्षय कावडि़या, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अनुराधा राठी एवं एनसीडी प्रभारी डॉ. वसीम द्वारा कैंसर रोगियों की जॉच एवं परामर्श दिया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव टांक ने कैंसर रोग से प्रभावित रोगियों को अधिक से अधिक संख्या में शिविर में आकर स्वास्थ्य लाभ उठाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाले रोगी पूर्व में अपना पंजीकरण जिला चिकित्सालय चॉदपोल पर कराना होगा तथा शिविर में रोगी अपने रोग से सम्बन्धित समस्त दस्तावेज की फोटोकॉपी साथ उपस्थित होंगे। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वा.डॉ राघवेन्द्र राय) ने बताया कि शिविर प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक चलेगा, जिसमें कैंसर रोगियो की स्क्रीनिंग की जायेगी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.