राष्ट्रभारती एकेडमी द्वारा रविवार को आयोजित “ शारदे शत वंदन “ ( कन्या पूजन ) कार्यक्रम

( 17302 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 18 10:01

राष्ट्रभारती एकेडमी द्वारा रविवार को आयोजित “ शारदे शत वंदन “ ( कन्या पूजन ) कार्यक्रम उदयपुर । गोवर्धनसागर पाल सरस्वती वंदना और अर्चना के स्वर गूँजे । राष्ट्रभारती एकेडमी द्वारा बंसतोत्सव पर आयोजित इस समारोह में अतिथियों द्वारा शताधिक कन्याओं का विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती के रूप में पूजन किया गया ।
अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व छात्राओं की सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । संस्थापक धर्मनारायण जोशी ने स्वागत भाषण करते हुये संस्थान की जानकारी दी । संस्था सचिव भंवरलाल शर्मा , कार्यक्रम संयोजक विजय प्रकाश विप्लवी व प्रधानाचार्य अरुण त्रिवेदी ने अतिथियों का उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया ।
समारोह में उपमहापौर लोकेश द्विवेदी , शिक्षा उपनिदेशक मधुसूदन व्यास , शिक्षाविद् हरीश चन्द्र शर्मा , नारायण लाल शर्मा , पूर्व शिक्षाधिकारी डॉ बाँ एन सोनी ने विचार व्यक्त किये ।
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने घूमर , भांगड़ा , गरबा सहित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी ।
समारोह में अतिथियों ने बालिकाओं के 75 अभिभावकों को बालिका सम्पोषण सम्मान प्रदान किया गया । अभिभावकों को शॉल , उपारणा ओढ़ाकर व सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.