साध्वी ऋतंभरा राजकीय अतिथि घोषित

( 19631 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jan, 18 14:01

साध्वी ऋतंभरा राजकीय अतिथि घोषित उदयपुर, आगामी 22 जनवरी से 28 जनवरी तक भागवत धाम बी एन विश्वविद्यालय मैदान पर आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा की वक्ता दीदी मां साध्वी ऋतंभरा के राजस्थान आगमन पर राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर राजकीय अतिथि घोषित किया है।
साध्वी ऋतंभरा को राजकीय अतिथि का दर्जा दिए जाने पर आयोजन समिति अध्यक्ष दिनेश भट्ट, मुख्य संयोजक प्रकाश अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पारस सिंघवी, महिला समिती अध्यक्ष वीना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, डॉक्टर जिनेंद्र शास्त्री, ओम खोखावत, कार्तिकेय नागर, अलका मुंदड़ा, विमल अग्रवाल, मुकेश पंवार सहित आयोजन समिति एवं सभी धर्मप्रेमी बंधुओं ने राज्य सरकार का आभार प्रकट किया.
मुख्य संयोजक प्रकाश अग्रवाल ने बताया साध्वी ऋतंभरा जी दिनांक 21/1/2018 को दोपहर 2:35 बजे डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचेगी. वहां पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।
22 जनवरी बसंत पंचमी के दिन चार स्थानों से निकलने वाली कलश यात्राओं में दीदी मां सम्मिलित होगी. 22 से 28 जनवरी तक साध्वी जी द्वारा बीएन ग्राउंड पर श्रीमद् भागवत कथा का वाचन दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक होगा.
22 जनवरी शाम 6:00 बजे साध्वी सुखाड़िया रंगमंच पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक द्वारा आयोजित प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को संबोधित करेंगी. प्रतिदिन प्रातः काल साध्वी ऋतंभरा जी का कुछ प्रमुख परिवारों में मिलने का कार्यक्रम रहेगा.
29 जनवरी को प्रातः काल साध्वी रितंभरा जी डूंगरपुर के लिए प्रस्थान करेगी वहां पर भागीदारी आश्रम में नेत्र चिकित्सा शिविर में उनका संबोधन का कार्यक्रम रहेगा, डूंगरपुर से वह सीधा एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर जाएंगी.
महाजनसंपर्क अभियान के तहत गुरुवार को चांदपोल क्षेत्र में जनसंपर्क किया गया। महिला समिति ने अग्रसेन नगर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सन्देश देते हुए अधिकाधिक महिलाओं को कलश यात्रा के कूपन बांटे तथा नित्य भागवत श्रवण के लिए आमंत्रण दिया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.