जदयू की केरल इकाईं ने यूडीएफ छोड़कर एलडीएफ में शामिल होगी

( 7908 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jan, 18 10:01

तिरवनंतपुरम,केरल में जनता दल ायूनाइटेडा ने कांग्रेस नीत यूडीएफ के साथ करीब नौ साल पुराना करार तोड़कर आज सत्तारूढ़ एलडीएफ में टामिल होने का फैसला किया। पार्टी की प्रदेटा परिषद में आज यहां इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया गया। घटनाम पर प्रतिािया जताते हुए यूडीएफ के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता रमेटा चेन्नीतला ने जदयू के फैसले को राजनीतिक धोखेबाजी बताया। बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए पार्टी अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने कहा, सर्वसम्मति से यूडीएफ छोड़ने का फैसला किया गया। वीरेंद्र कुमार ने पिछले महीने राज्यसभा से इस्तीफा दिया था। उन्होंने कहा, हम समाजवादी भावनात्मक रूप से वाम आंदोलन से जुड़े रहे हैं। जदयू की राजनीतिक विचारधारा एलडीएफ के साथ है। यूडीएफ के नेताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कुमार ने कहा, यूडीएफ ने हमारे प्रति कोईं कृतघ्नता नहीं दिखाईं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.